” मोदी सरकार के नौ साल, पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, घोटालों से बेहाल ” के नारो को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जन, जन में उजागर करेंगे।
बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई से गरीब मध्यवर्गीय परिवार त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, इन परिवारों के गृहिणियों के आंखो मे आसूं छलक रही है, आटा, चावल, दाल , तेल, घी, सब्जी तथा घरेलू गैस की कीमत आसमान छू रही है, देश में पहली दफा टमाटर 140 रुपया किलो, तो हरी मिर्च भी 100 रुपए किलो के पार हो गया है, गरीब की थाली से दाल, सब्जी गायब हो गया है, गरीब खाने को तड़प रहे हैं तो दूसरी ओर मध्यवर्गीय परिवार बचाने को तरस रहे है।
बेरोजगारी विगत 75 वर्षो में सबसे चरम पर है, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से ज्यादा पद खाली है , बेरोजगार छात्र, नौजवान आत्महत्या तक करने को मजबूर है। मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे किए थे, जो पूरी तरह जुमला सिद्ध हो रहा है।
देश में घोटाला , भ्रष्टाचार चरम पर है, चंद पूंजीपतियों के हाथ में कौड़ी के भाव में राष्ट्र की संपत्ति को बेचा जा रहा है, केंद्र सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी हुई है। देश की जनता की आवाज राहुल गांधी द्वारा संसद से सड़क तक हम दो हमारे दो की सरकार द्वारा किए जा रहे घोटाले, भरष्टाचार को उजागर करने पर उन्हें हर संभव प्रताड़ित किया जा रहा है, परंतु वो बिना डरे विगत नौ वर्षो से मोदी सरकार की गलत नीतियों और विफलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए देश के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान एवम् आमजन के साथ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखे हुए है।
मोदी सरकार देश के संवैधानिक संस्थानों को अपने हाथो की कठपुतली बना कर विपक्षी दलों, एवम् अपने विरोधियों के खिलाफ जम कर उपयोग करते हुए उन्हें बे वजह तंग, तबाह करने में मशगूल है। आई टी, ई डी, सी बी आई दिन, रात सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह के दिशानिर्देश पर गया जिला कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र आश्रम एवम् सभी प्रखंड मुख्यालयों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मोदी सरकार के नौ साल के विफलताओं को उजागर कर जन, जन, घर, घर में पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र की मोदी सरकार,भाजपा, आर एस एस द्वारा अपने नौ वर्षो के विफलताओं को छिपाने तथा आम आवाम को गुमराह करने के प्रयास का पर्दाफाश कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया जाए।
कांग्रेस पार्टी जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, मोहल्ला में दीवाल लेखन, नोटिस वितरण, पोस्टर साटने, आदि करने के साथ, साथ घर, घर, जन, जन में मोदी सरकार के नौ साल देश बेहाल को बताने का काम करेगे।
संवाददाता सम्मेलन में गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,ए आई सी सी सदस्य सह वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी डा शशि शेखर सिंह, गया जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,विपिन बिहारी सिन्हा, गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार,धर्मेंद्र कुमार निराला, मो नवाब अली, मो खैरुद्दीन, रंजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लाबी सिंह, गया जिला कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, कमलेश चंद्रवंशी,, संजय महाराज, सुनील कुमार राम , मो ताजुद्दीन, गया जिला कांग्रेस आई टी सेल अध्यक्ष मो अजहरुद्दीन, गिरेंद्र कुमार, पंकज पासवान, श्रवण पासवान, अर्जुन प्रसाद, आदि शामिल थे।