मोबाइल चिंतई मामले में पटना पुलिस को मिली कामयाबी, टीम गठित कर पटना पुलिस कर रही कार्य।

Patna Desk

राजधानी पटना में मोबाइल चिंताई की घटना में बढ़ोतरी को लेकर पटना पुलिस ने टीम गठित की हुई है और इसमें कामयाबी भी पटना पुलिस को मिली है इसमें कई आरोपी को जेल भी भेजा गया है लेकिन ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जीपीओ गोलंबर का है जहां एक युवक के पॉकेट से मोबाइल चिंताई की घटना को आरोपी अंजाम दे रहा था लेकिन स्थानीय लोगों की नजर मोबाइल चिंताई करने वालों पर पर गई और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान आरोपी को कोतवाली थाने में सौंप दिया है जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है वही पीड़ित युवक ने बताया कि बस पकड़ने के दौरान आरोपी पॉकेट से ही मोबाइल निकालने की फिराक में था मोबाइल पॉकेट से निकल भी गया था लेकिन उसी वक्त आरोपी को मोबाइल निकालते हुए लोगों ने देख लिया जहां उसे पकड़ लिया और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share This Article