भागलपुर के जोक्ससर थाना में एक महिला ने थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पर अभद्र व्यवहार से बात करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। दरअसल जोकसर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटना घटी थी, जिसको लेकर महिला लिखित आवेदन देने के लिए थाना पर पहुंचे थे ।लेकिन आवेदन लेने में थाना प्रभारी आनाकानी करने लगे तभी महिला ने कहा कि मुझे एफआईआर नहीं करानी है। बल्कि सनेहा दर्ज कर लीजिए, ताकि मोबाइल का मिसयूज ना हो। तभी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार भड़क उठे और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। उक्त महिला ने कहा कि मेरे भाई की मोबाइल चोरी हो गई थी, जिसका सहना दर्ज करवाने के लिए हम लोग थाना पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी आग बबूला होकर मिसबिहेव करना शुरू कर दिया। थाना पर से धक्का मार कर भागने की कोशिश किया इसकी जानकारी सीनियर अथॉरिटी तक दे चुकी हूं। उन्होंने थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है।