मोबाइल चोरी होने को लेकर मचा बवाल, जमकर चली गोलियां, एक युवक भी घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के बहादुरपुर इलाके के बकरी मंडी में बुधवार को मोबाइल चोरी को लेकर दो युवकों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा। घटना के बाद दूसरे गुट के लोगों ने बहादुरपुर बकरी मंडी में घुसकर जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में रास्ते से गुजर रहे एक युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस इसे मोबाइल चोरी नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल लगाने का विवाद बता रही है। बता दें कि बुधवार को मोबाइल चोरी करने के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी थी। लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना के विरोध में दूसरे गुट के लोगों ने बुधवार की शाम बकरी मंडी के नजदीक पहुंच कर जमकर गोलीबारी की।

मामले को लेकर बहादुरपुर थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि पटेल छात्रावास के युवकों द्वारा बकरी मंडी के नजदीक गोलीबारी की गई है। इस गोलीबारी में दरभंगा के एक छात्र दिलीप कुमार सहनी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि शादी के सामान खरीदने गए युवक जब मोटरसाइकिल रास्ते पर लगा दिए, उसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। उन्होंने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं। मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में आशीष कुमार, शिवम कुमार एवं सोनू उर्फ साहिल शामिल हैं।

Share This Article