NEWSPR डेस्क। पटना गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहन संपतचक बाजार में स्थित जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक दुकान से कुल 47 मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने की घटना सामने आई है। दुकान मालिक सोनू त्रिपाठी ने बताया कि चोरी सुबह के करीब 4:00 बजे हुई जब चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर सभी डब्बों से मोबाइल निकाल लिए और केवल चार्जर व डब्बा छोड़कर चले गए। चोरी की कुल कीमत स्थानीय बाजार में 10 से 15 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दो लोग दुकान के अंदर आते और व्यवस्थित तरीके से मोबाइल निकालते दिख रहे हैं। गोपालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर संपतचक नगर परिषद का अध्यक्ष अमित कुमार भी पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर स्थल और उपकरणों की जाँच का निर्देश दिया।
ASI विजय कुमार गिरी भी मौके पर उपस्थित होकर घटना का साक्ष्य संकलन कर रहे हैं। थाने की टीम वर्तमान में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, दुकान के अंदर और बाहर के निशानों तथा दुकान मालिक व आस-पड़ोस के लोगों के बयानों को दर्ज कर रही है। थानाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि जो भी जानकारी हो या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई सुराग मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
“यह घटना न सिर्फ व्यापारियों के लिए आर्थिक क्षति है बल्कि स्थानीय सुरक्षा के प्रति चिंता भी बढ़ाती है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे,” थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा।
जाँच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई और गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक करेगी। दुकान मालिक ने भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति जिनके पास चोरी हुए फोन के संबंध में जानकारी हो या उनमे से कोई फोन बेचने का प्रयास करे तो थाने को सूचित करें। थाने ने व्यापारियों से सुरक्षा बढ़ाने और शटर तथा अलार्म प्रणाली की जांच व सुधार करने की भी सलाह दी है।
जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक एक स्थानीय मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है जो संपतचक बाजार में वर्षों से सेवा दे रही है। दुकान मोबाइल, एक्सेसरीज़ और ओटीए सर्विस प्रदान करती है। गोपालपुर थाना क्षेत्र सार्वजनिक सुरक्षा और अपराध रोकथाम के लिए तत्पर है और नागरिकों के सहयोग से अपराध नियंत्रण हेतु कार्यरत है।