फास्टैग यूजर्स को अब काफ़ी सहूलियत मिलने वाली है बता दे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बुधवार को एलान किया है कि वह भारत में फास्टैग भुगतान सरल बना रहा है। संगठन जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाएगा जिसमें मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके फास्टैग का भुगतान किया जा सकेगा.
एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए खबर की घोषणा की है.जिस पोस्ट मे लिखा है “एनपीसीआई की ओर से एक और अग्रणी इनोवेशन! सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके सरलीकृत फास्टैग भुगतान के साथ सादगी की शक्ति का अनुभव करें और आगे बढ़ते रहें।”बता दे NPCI ने यह घोषणा मुंबई में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक हो रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 या जीएफएफ 2024 के कार्यक्रम से इतर की गई।”