मोहनिया के पटसेरवा मामले में राष्ट्रीय परशुराम सेना ने परिजनों से किया मुलाकात।

Patna Desk

 

रविवार को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पटसेरवा गांव में राष्ट्रीय परशुराम सेना के द्वारा पटसेरवा पीड़ित परिवार से मुलाकात की गयी। संगठन के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को एक घटना संज्ञान में आया। जोकि पानापुर पंचायत के अंतर्गत पटसेरवा गांव का है। आज हम लोग इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उक्त गांव में गए हुए थे और पीड़ित परिवार से मिलकर उस घटना को हम लोग पता लगाएं। जहां जानकारी मिला कि पटसेरवा गांव के कुछ नवयुवकों के द्वारा आए दिन वहां की लड़कियों को परेशान किया जाता है ।

परिवार वालों के विरोध करने पर एससी एसटी की धमकी भी देते हैं। इस घटना को लेते हुए हम लोग वहां पीड़ित परिवार से भेंट करने के बाद फिर हम लोगों मोहनिया थाना पर आये। मोहनिया थाना के थाना प्रभारी से भी बात किया गया और जो पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के लिए और उचित न्याय दिलाने के लिए भी हम लोग मोहनिया थाना प्रभारी से बात किए और हम लोग की प्रशासन से निवेदन है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द करवाई करें।

Share This Article