मोहनिया के युवती के साथ साइबर अपराधियों ने किया फ्रॉड, उड़ाया 45 हजार रुपये

Patna Desk

 

 

कैमुर जिले के मोहनिया के रहनेवाले एक युवती।के साथ साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड किया गया है। साइबर अपराधियों के द्वारा मोहनिया के रहने वाले एक युवती से ₹45000 का धोखाधड़ी किया गया है। यह धोखाधड़ी ऑनलाइन किताब मंगाने के दौरान की गई है। युवती मोहनिया के शहर के शिवपुर कालोनी के रहनेवाले के मासूक खान की पुत्री सुमइया खान है। साइबर अपराधियों के द्वारा ₹45000 का धोखाधड़ी किए जाने के मामले में युवती ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज कराई प्राथमिकी बताया है कि ऑनलाइन किताब मंगाई थी। किताब मंगाए जाने के बाद जब पसंद नहीं आया। तो उसे रिटर्न करना था। रिटर्न करने के लिए गूगल से नंबर निकाल कर फोन किया गया था जिसके जरिए साइबर अपराधियों द्वारा जालसाजी कर मेरे खाते से ₹45000 उड़ा लिए गए। घटना की जानकारी होने के बाद मोहनिया थाने पहुंची और उपरोक्त मामले में कार्रवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस युवती के दिए गए आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article