गुरुवार को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के नेतृत्व में जिला सभागार कैमूर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित जागृति नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र मोहनिया का सामाजिक अंकेक्षण उपरांत सामाजिक न्याय सभा का आयोजन किया गया। जागृति नशा विमुक्ति पुनर्वास केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण अतुल कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं सुनील कुमार गुप्ता, जिला संसाधन सेवी सामाजिक अंकेक्षण कैमूर (भभुआ) के देखरेख में दिनांक 18 सितंबर से 20 सितंबर तक ग्रामीण विकास विभाग सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी पटना बिहार के चार सदस्यीय दल के द्वारा किया गया। सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा सभी प्रकार की सेवाओं का अंकेक्षण किया गया। केंद्र में भर्ती मरीज़ों से दल के सदस्यों ने बातचीत भी किया। मादक द्रव्यों को इस्तेमाल करने वाले जगहों पर भी दल के सदस्यों द्वारा भ्रमण किया गया। केंद्र पर सभी हेरोइन जैसे मादक द्रव्यों का आदी मरीज़ भर्ती थे। अंकेक्षण से प्राप्त तथ्यों को जिला जस्टिस सेल के समक्ष रखा गया। सामाजिक अंकेक्षण से प्राप्त तथ्यों में जागरूकता पर ज़ोर देने की बात कही गई इस सामाजिक न्याय सभा में जिला स्तरीय पदाधिकारी सदस्य के रूप में, सामाजिक अंकेक्षण दल उपस्थित थे।