कैमूर: रविवार की देर शाम कैमूर जिले में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत होने के बाद कैमूर जिले में कोहराम मच गया। यह घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की है। मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप स्कॉर्पियो और ट्रक के टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये और उसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिए। सूचना मिलने के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में आगे की कार्रवाई में जुत गए। सड़क दुर्घटना में जिन 9 लोगों की मौत हुई है उनकी जिला प्रशासन द्वारा पहचान किया जा रहा है।
बता दें कि सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच-2 के पास देवकली गांव के समीप पहुंची, जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई। फिर सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार और बाइक चालक सहित कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।