मोहर्रम की दसवीं को भिन्न भिन्न अखाड़ो के आकर्षक ताजीया के साथ जुलूस।

Patna Desk

मुंगेर में मोहर्रम की दसवीं को भिन्न भिन्न अखाड़ो के आकर्षक ताजीया के साथ जुलूस रविवार की रात्रि सादगी के साथ मोहर्रम कमेटी के तत्वधान में निकाली गई।जुलूस में खिलाड़ी ,ताशा पार्टी, ताजीया, निशान और सिपल लिए लोग शामिल थे।

मुंगेर में तारापुर के गाजीपुर के ईदगाह मैदान से निकाली गई ताजीया जुलूस सुल्तानगंंज देवघर सड़क से उर्दू चौक ,मोहनगंज होते हुए देवगांव स्थित कर्बला देर रात पहुंची। पुरानी बाजार के कमिटी द्वारा बनाया गया आकर्षक ताजिया तारापुर के शहीद स्मारक चौक के समीप पहुंचकर गाजीपुर से देवगांव कर्बला जा रहे ताजीया जुलूस में शामिल हो पूरे उत्साह उमंग के साथ अपने गणतव्य स्थान की ओर चल दिया।इधर माधोडीह,कोराजी से निकाली गई ताजीया जुलूस का मिलान देवगांव कर्बला में की गई। ताजीया जुलूस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाले जाने को लेकर विधायक राजीव कुमार सिंह एसडीओ राकेश रंजन कुमार,एसडीपीओ पंकज कुमार,बीडीओ संजय कुमार,सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा,थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन,पुलिस पदाधिकारी उज्वल कुमार समाजसेवी मंटू यादव,चन्द्रशेखर चौधरी,मो.अफजल हौदा, मो. जावेद ,मो.रफीउज्जमा,मो.कलीमुद्दीन,मो. ओबेदुल्ला,पप्पू खान,मो.तारिक,इमरान फिरदौसी, मो.इबरार,अफरोज आलम, सहित कई बुद्धिजीवी साथ साथ चल रहे थे।

Share This Article