NEWSPR डेस्क। आरा में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभाघर में किया गया। इस बैठक का नेतृत्व भोजपुर जिला अधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर जलूस समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
जलूस के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू रहेगा। जलूस के दौरान अभद्र गाना या टिप्पणी करने वालों पर पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी। वहीं जलूस को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतज़ाम किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जलूस को लेकर को लेकर साफ सफाई का पूरा वैवस्था किया जाएगा। एवं जलूस कमिटी के सदस्य हर तरह से शांति वैवस्था कायम करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट