मोहर्रम त्योहार को लेकर सोनहन थाने में शांति समिति की हुई बैठक, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर थाना अध्यक्ष ने लोगों से किया अपील।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के सोनहन थाना में थानाध्यक्ष राकेश रौशन की अध्यक्षता में रविवार को यानी को मोहर्रम त्योहार 2023 के अवसर पर सोनहन थाना क्षेत्रान्तर्गत साम्प्रदायिक सौहार्द ए विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें थाना अध्यक्ष राकेश रौशन, सहायक अवर निरीक्षक रामसेवक सिंह, सोनहन थाना अंतर्गत प्रतिनिधि भाजपा जिला उपाध्यक्ष, दुर्गेश चौबे ,मिरियां सरपंच फारुख अली, सोनहन उप सरपंच सैयद अली,कैथी खलीफा मो. खलीफा,सदाम अंसारी मिरियाँ मुखिया प्रतिनिधि रामसहाय गुप्ता, पूर्व मुखिया रामशंकर चौबे,पूर्व मुखिया जागेबराव भरत पासवान सहित कई प्रमुख लोग भाग लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के शांति समिति के सदस्यों द्वारा बैठक में भाग लिया गया।

बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम त्योहार सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आश्वासन उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिया गया। इस दौरान यदि कोई अवांछित सूचना उन्हें प्राप्त होती है जो विधि-व्यवस्था से संबंधित हो तो इसकी सूचना अविलम्ब सोनहन थाना , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ,एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के चौक से गांव में दिए हुए रूट से करबलाह तक जाकर पहलाम कर दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। शांति एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सोशल मिडिया पर द्वेषपूर्ण, शरारती विडियो, मैसेज एवं अफवाह, नफरत तथा गलत फहमी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर विधिक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। डीजे या साउंड का किसी भी हालत में उपयोग नही करना है।

अगर ऐसा जो भी करते पकड़ा गया उस पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article