मौत से पहले भाजपा नेता और पत्नी दो दिनों से भूखे थे, प्रचार प्रसार को लेकर चल रहा था विवाद, गुस्से में गोली मारकर की आत्महत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक साथ पति-पत्नी की अर्थी निकली। बता दें कि गुरुवार को बड़े बाबू ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार की सुबह लाल दरवाजा स्थित उसके घर से एक साथ दोनों पति-पत्नी की अर्थी निकली. पूरे लालदरवाजा मुहल्ला के लोग उसके घर पर मौजूद थे।

जबकि भाजपा, राजद एवं अन्य दलों के दर्जनों नेताओं ने पहुंच कर दोनों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया और शव यात्रा में शामिल हो गये। पति-पत्नी की शव यात्रा में लालदरवाजा सहित दलहट्टा, वासुदेवपुर एवं मुंगेर शहर के विभिन्न मुहल्लों से उनके जानने व पहचाने वाले शव यात्रा में शामिल थे। जब घर से दोनों की अर्थी निकली तो कंधा देने के लिए होड़ मच गया। जबकि एक साथ दोनों की अर्थी देख शवयात्रा में शामिल लोगों के आंखों से अनायास ही आंसू निकल आया।

वही दूसरी ओर मृतक अरूण यादव के पिता फुलेश्वर यादव के बयान पर कोतवाली थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पोतहू की हत्या करने का आरोप अपने पुत्र और मृतक के पति अरूण यादव पर लगाया। कोतवाली थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि उसकी पोतहू प्रीति कुमार का पटना से इलाज करवा कर वह पिछले दिनों आया था। जिसके बाद अरूण अपनी पत्नी को चुनाव प्रचार में जाने के लिए कहा। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उसने जाने से इनकार दिया।

जिसको लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ। दो दिनों से दोनों भूखे थे। गुरुवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ। मैं उनलोगों को समझाने के लिए जाने ही वाला था लेकिन शाम में अरूण ने अपने घर के उपरी मंजील पर बने बेडरूम का दरवाजा बंद कर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद अरूण ने स्वयं को गोली मार लिया।

बताया जा रहा कि मुंगेर पुलिस के बुलाने पर शुक्रवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर से दो सदस्यीय टीम जांच करने मुंगेर पहुंची। कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे के साथ सिनियर साइंटिस्ट मनोज कुमार एवं सहायक निदेशक विनय कुमार लालदरवाजा मृतक के घर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने पूरे कमरे का जांच किया और खून के नमूने, सिर के बाल सहित अन्य सैंपल इकट्ठा किया. जिसे अपने साथ भागलपुर ले गये।

कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के पिता फुलेश्वर यादव के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दो खोखा जिसमें एक कमरे में एवं एक पिस्तौल से बरामद किया गया। जबकि 22 जिंदा कारतूस एवं दो देशी पिस्तौल कमरे से मिला. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article