मौसम ने ली करवट ,लोगों को तपती धूप से मिली राहत।

Patna Desk

 

भागलपुर,बिहार में मानसून का देर से आने का संकेत और दूसरी ओर बढ़ते तापमान ने पिछले कई दिनों से सूबे के लोगों को झुलसा कर रख दिया है। लेकिन राहत की खबर है कि आज मौसम ने अपना मिजाज बदला है और आसमान में घने बादल के साथ कई जिलों में तेज हवा और बूंदा-बूंदी भी हुई तो कहीं ओलावृष्टि की भी खबर सामने आई है इसका खासा असर आज भागलपुर में भी देखने को मिला। तेज हवा के साथ हल्की बारिश ने जहां एक ओर लोगों को राहत पहुंचाई है तो दूसरी ओर नवगछिया क्षेत्र में किसानों के फसल लीची और आम को भी खासा नुकसान पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट भी किया है कि तेज हवा में घरों से ना निकलें। बहरहाल बीते दिनों उमस भरी गर्मी से फिलहाल तो लोगों को निजात जरूर मिल गया है। अब मानसून के जल्द दस्तक की भी उम्मीद लोगों को आश्वस्त कर रही।

मौसम के बदले तेवर ने लोगों की दी राहत उमस भरी गर्मी से मिली निजात।

Share This Article