सुशील
भागलपुरः जेएलएन अस्पताल भागलपुर के कोविड वार्ड से इलाज में लापरवाही और लाचारी भरा एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला अपने मरीज पति को बिस्तर सहित बाहर आ गई है। अस्पताल का यह विडियो यह बताने से लिए काफी है कि यहां की प्रशासनिक व्यवस्था किस कदर चरमरा गई है और अस्पताल में भर्ती मरीज किस तरह अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। मामले में अब अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस-प्रशासन के सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है
दरअसल, मामले में बताया गया कि कटिहार के एक कोरोना मरीज इलाज के लिए भर्ती हुआ था। कोविड वार्ड में इलाज नहीं होने से कुपित परिजन ने जबरन अपने मरीज को ट्रॉली समेत बाहर निकाल लिया। जबकि नियमानुसार कोविड 19 एक्ट के तहत कोविड वार्ड से दुरुस्त होने के बाद या मौत हो जाने के बाद ही रिलीज किये जाने का प्रावधान है। लेकिन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के प्रबंधन की कुव्यवस्था से अजीज होकर ये जो वीडियो वायरल हुआ है वह सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोल रहा है। जहां नियम को ताक पर रखकर कोई भी अपने मरीज को लेकर जा सकता है। बड़ी बात यह है कि ऐसा करने पर लोग अस्पताल को ही जिम्मेदार बताने लगते हैं।
पुलिस से की सुरक्षा की मांग
जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार वाले दंबगई दिखाते नजर आ रहे हैं, उसके बाद अब कोई भी स्टाफ कुछ बोलने से बच रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने अब इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है।