यहां गंगा किनारे बक्से में बंद मिली नवजात, लोग कह रहे साक्षात दुर्गा मां

Rajan Singh

NEWSPR DESK- गाजीपुर में गंगा नदी में बहते लकड़ी के बक्से में मिली मासूम बच्ची का खर्च सरकार उठाएगी आस-पास के लोगों ने जब गंगा में बक्सा देखा तो उसे खोला और उसमे ये बच्ची मिली ये बच्ची इतनी सुंदर है की साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप लगती है आप जब ये वीडियो देखेंगे तो आपके ह्रदय में भी एक अजीब सी कसक उठेगी.

फिलहाल बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है और जांच की बात कही है। बच्ची के बारे में पता चलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि नवजात कन्या का पालन पोषण और पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।

वहीं सीएम योगी ने मां गंगा की गोद में मिली 21 दिन की मासूम के पालन पोषण की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि नवजात का पालन चिल्ड्रेन होम में सरकारी खर्चे पर अच्छे से किया जाए। जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग पूरी सहायता करें। सीएम ने नवजात को बचाने वाले नाविक को तत्काल सरकारी आवास समेत सभी सरकारी सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।

Share This Article