कुमार गौरव
मधुबनीः राजनगर थाना क्षेत्र के आमादा गांव में बारिश का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें 60 वर्षीय भोगी झा की मौत हो गई, वहीं उसका भाई घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव की हालात है। खुद एएसपी कामनी बाला घटना स्थल स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही हैं।
घटना के बारे में बताया गया है कि राजनगर थाना क्षेत्र के आमादा गांव में एक परिवार के बाड़ी में कुछ लोग कूड़ा-कचरा फेंक रहे थे। जिसके कारण वहा बारिश का पानी जमा होनो लगा था। इसको लेकर भोगेंद्र झा के परिवार और पड़ोस में रहनेवाले सज्जन राम के परिवार के बीच मारपीट शुरु हो गई। इस मारपीट में भोगेंद्र झा की मौत हो गई और परिवार के एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मामले में परिजनों नें सज्जन राम के परिवार में शामिल राम विलास राम,श्रवण राम, कामेश्वर राम, अमित राम, शंकर राम पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए एएसपी कामनी बाला घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली व राजनगर थाना के एसएचओ अमृत कुमार ,रहिका थाना के एसएचओ राहुल कुमार और कलुआही थाना के एसएचओ राज कुमार मंडल सहित भारी सख्यां में पुलिस बल तैनात है।