यहां लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन में ही है मतभेद, जानिए क्या है पूरा मामला

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबादः बिहार सरकार के द्वारा लागू लॉकडाउन को लेकर जहाँ जिला प्रसासन सख्त नजर आ रही है, वहॆ पुलिस प्रसासन आदेश न आने की हवाला देते हुये दुकान खुले रखने की बात कर रही है। जिसको लेकर अब दुकान संचालक भी परेशान हैं कि किसका आदेश मानें।

मामला रिसियप थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज बाजार की है। जहां पूरा बाजार खुला हुआ था। जब दुकानदारों से यह बात कही गई कि बिहार आज पूरी तरह से लॉकडाउन है तो आप लोग क्यों दुकान खोल हुये है, तो उसने बताया कि थाना बोलता है खुला रखो और अंचल अधिकारी बोलते है कि दुकान बंद रखो। जिसको लेकर आज दुकानदार पूरी तरह से दूविधा में है कि आखिर किसकी आदेश मानी जाये। जिसको लेकर आज भी बाजार पूरी तरह से चालू हैं।

मतभेद दूर करने की जरुरत

कोरोना के बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। जरुरत है कि पुलिस और प्रशासन मिलकर इसका पालन कराएं, ताकि महामारी के असर को कम किया जा सके।

Share This Article