NEWSPR डेस्क। बिहार थाना इलाके से यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार किये गये हैं। उनके पास से 10 लाख के जेवरात नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। नालंदा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इन लोगों के पास से लूटी गई नकदी एटीएम कार्ड, 10 लाख के सोने के जेवरात समेत अन्य बरामद किये गए हैं। जबकि इस लूट में इस्तेमाल की गई दो कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि बीते 7 जून को पावापुरी निवासी सतेंद्र सिंह राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। बदमाशों ने उन्हें घर पहुंचाने का झांसा देकर उन्हें अपनी कार में लिफ्ट दिया और रास्ते में उनके साथ मारपीट घटना को अंजाम देने के बाद उनका एटीएम छीन कर पिन पूछा और उसमे से 1 लाख 10 हजार रूपये निकाल लिए। साथ ही उनके जेवरात और मोबाइल को भी छीन लिया।
पुलिस अधीक्षक एस हरिप्रसाथ के द्वारा बिहार थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने साइंटिफिक तरीके से इस मामले का न केवल खुलासा किया बल्कि लूटे गए जेवरात एटीएम और अन्य सामान को बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाश राजीव बेन थाना इलाके का जबकि विजय यादव नूरसराय इलाके का रहने वाला बताया जाता है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।