NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ में पिछले दिनों हुए यादव छात्रावास के अध्यक्ष पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद अब व्यक्तिगत छींटाकशी से लेकर आमने सामने की लड़ाई बनकर रह गई है। अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर लगातार जारी है।
रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुण यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में इसी अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया> इसके पूर्व जदयू नेता सह छात्रावास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू यादव के द्वारा एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था हाथी चले बाजार तो कुत्ता भोंके हजार। इसी बयान पर राजद नेता अरुणेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि राजू यादव अपने आप को अगर हाथ ही बोलते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है।
आप हाथी हैं इसलिए किसी को भी कुचल सकते हैं लेकिन अध्यक्ष राजू यादव शायद यह भूल गए हैं कौन अपने अगल बगल में भौंकने वाले को बैठा कर रखता है। राजद नेता अरुण यादव ने इस विवाद को लेकर अपनी हत्या की आशंका भी जताई है। राजद नेता अरुणेश यादव ने कहा कि राजू यादव अपना ताकत दिखाकर यह कहना चाहते हैं कि हम जो कहेंगे वही होगा। अपनी ताकत दिखा कर हम को कुचलना भी चाहते हैं लेकिन मैं अपनी आवाज को हमेशा इसी तरह से बुलंद रखूंगा और यादव छात्रावास के अध्यक्ष पद का चुनाव होकर ही रहेगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा