NEWSPR DESK- वर्तमान में किसान पारंपरिक खेती को छोड़ नई तकनीक की खेती की ओर बढ़ रहे हैं. जिससे वह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. कई किसान सब्जियों की खेती करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है. जबकि इस खेती में लागत भी बहुत कम आती है. सब्जियों की मांग अधिक होने के कारण इसकी बिक्री भी हाथों हाथ हो जाती है. जिले का एक किसान सब्जियों की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहा है.
जिले का यह किसान इंटरक्रॉपिंग के जरिए हरी मिर्च, करेले की खेती कर रहा है. जिससे उसे लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. वह कई सालों से हरी मिर्च करेले की खेती करके लाखों रुपए मुनाफा कमा रहा है. बाराबंकी जिले के बड़ेल गांव के रहने वाले किसान अर्जुन कुमार ने दो बीघे से हरी मिर्च करेले की खेती की शुरुआत की, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. आज वह करीब एक एकड़ से ज्यादा की जमीन पर हरी मिर्च करेले की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग उन्हें दो से 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष मुनाफा हो रहा है.