युवक का हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने बंदूक और दो अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरघट गांव में सिरफिरा युवक के द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा। जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर से एक बंदूक और दो अर्धनिर्मित पिस्टल एवम खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को देख फायर करते हुए आरोपी फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव से में उस समय अफरा तफरी मच गया जब गांव के ही रघुनाथ पासवान के पुत्र संतोष पासवान के द्वारा गोली फायर किया जाने लगा और गोली फायर करने के बाद वह  फरार हो गया। जिसके बाद गांव के ही निवासी अनंत आर्य उर्फ आनंदी पासवान जो झारखंड में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उसने बरियारपुर पुलिस को सूचना दिया कि घरेलू विवाद में संतोष पासवान किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

इसके साथ ही बताया की पूर्व से संतोष पासवान के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। इसी सूचना के सत्यापन के लिए जब एसएचओ अमरेंद्र कुमार के द्वारा पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखते ही संतोष पासवान गोली फायर करते हुए फरार हो गया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से एक बंदूक दो अर्ध निर्मित पिस्टल एवं एक खोखा बरामद हुआ अपराधी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article