विकास सिंह
आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस पर ईट-पत्थर व मिर्च फेंके गए। जिसमें थानाध्यक्ष व दारोगा समेत दो सिपाहियों को चोट आई है। पथराव के बाद अफरातफरी मच गई। पुलिस इस मामले में गुड्डू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सदर डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस पर ईट-पत्थर व मिर्च फेंके जाने को लेकर केस दर्ज किया जाएगा है। पुलिस के अनुसार पिरौटा गांव निवासी गुड्डू पहले से दो केसों में दागी रहा है। रविवार को मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी एक केस की जांच एवं छापेमारी के लिए पिरौटा गांव गई हुई थी।
पुलिस पूछताछ के लिए गुड्डू को पुलिस वाहन से थाना ला रही थी कि इसी दौरान परिवार से जुड़े सदस्यों द्वारा पुलिस के ऊपर ईट-पत्थर व मिर्च से हमला कर दिया गया। जिसमें थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, दारोगा चंद्र भूषण और दो अन्य पुलिसकर्मियों आंखों में चोटें आई है। बाद में पुलिस किसी तरह गुड्डू को पकड़कर थाने लाई। जहां, पर उससे घंटों पूछताछ की गई।
डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया शख्स पहले से दो केसों में आरोपित रहा है। एक मामले में पुलिस जांच के लिए गई थी। जिसमें यह घटित हुई है। मालूम हो कि पिछले महीने भी मोबाइल चोरी मामले में जांच के लिए गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया था। जिसमें एक दारोगा केके सिंह घायल हो गए थे।