युवक से लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मार-मार कर किया अधमरा, गंभीर हालत में भर्ती, ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में लोदीपुर थानाक्षेत्र के माछीपुर चौक पर बदमाशों ने पिपरा गांव निवासी 24 वर्षीय शिवम सिंह नामक युवक को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक अपनी बोलेनो कार से गोराडीह जा रहा था। जैसे ही कर माछीपुर पहुंची एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।

युवक और कार में बैठे एक रिश्तेदार ने ट्रक चालक को रोकना चाहा। तभी माछीपुर चौक पर चाय की दुकान पर बैठे अवैध भारी वाहनों की आवाजाही कराने वाले बदमाशों ने शिवम सिंह को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान लोहे के रॉड, बांस की फट्ठी और लात- घूसों से उसे जान मारने की नीयत से मारना शुरू कर दिया। उस दौरान एक दूध बेचने वाले ने उक्त युवक को बेरहमी से पीटते देख घटना की जानकारी पिपरा में शिवम के स्वजनों को दी।

गांव से लोग दौड़ कर माछीपुर चौक पहुंचे तो बदमाश युवक को बेहोशी के हालत में छोड़ भाग निकले। इसी बीच स्वजनों की सूचना पर लोदीपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा पुलिस बलों के साथ पहुंच कर स्वजनों की मदद से जख्मी युवक को पहले लोकनायक सदर अस्पताल और उसके तुरन्त बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है।

होश में आने के बाद शिवम ने बताया की मारपीट करने वाले ट्रक चालक और मालिक को उसने कुछ हमलावरों का नाम भी पुलिस को बताया है जिनमे मुहम्मद सिधु, बेलाल, गुड्डू, कोलडिब्बा आदि हैं जो बदमाश स्थानीय माछीपुर के ही हैं। उन्हें देख कर वह पहचान सकता है। बदमाशों ने 65 सौ रुपये, सोने की चेन भी छीन ली।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article