PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति और तैयारियों को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हो रहा है। इस बैठक में सूबे के अलग-अगल जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं। हालांकि इस बैठक को लेकर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की हुजूम देखने को मिल रही है। लेकिन समय से लगभग घंटो बीत गए लेकिन अब तक बैठक का नेतृत्व करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। जिसको लेकर इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है।
इसको लेकर पार्टी के कई कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि, राज्य के कई इलाकों से काफी परेशानियों का सामना कर पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं ताकि समीक्षा बैठक के दौरान अपनी समस्या अपने नेता तक पहुंचा सके। यह बैठक दिन के 11 बजे ही निर्धारित थी। लेकिन कार्यक्रम के निर्धारित समय से घंटों बीत गए लेकिन नेता प्रतिपक्ष अब तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी अपनी मनमर्जी कर रहे। तेजस्वी यादव अब तक कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ली बल्कि कार्यकर्ता यहां परेशान हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घर में आराम फरमा रहे हैं।
वहीं कई कार्यकर्ता अपने नेता के घंटों इंतजार के बाद अब राजधानी पटना के पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के स्थितियों को देखा अपने घर के तरफ वापस भी होने लगे हैं। हालांकि इस बैठक के दौरान संबोधन के तहत कई कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी है लेकिन इन सबके बीच पार्टी नेता तेजस्वी यादव अब तक पार्टी में नहीं शामिल हो पाए। आपको बता दूं कि युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार इकाई की समीक्षा बैठक राजधानी पटना के पोलो रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर हो रहा है। इस बैठक को लेकर के तैयारी पूरी है और साथ ही साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता भी मौजूद है।
सनी झा, संवाददाता, पटना