यूक्रेन में फंसा भागलपुर का छात्र, वीडिया सांझा करते दिखाई दिल दहलाने वाली स्थिति, भारत सरकार से की मदद की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूक्रेन में फंसे भागलपुर के छात्र शुभम सम्राट ने अपना होस्टल दिखाते हुए वीडियो साझा किया है। वहीं उसने वहां की रूह कंपा देने वाली स्थितियों को भी जाहिर किया है। डर के माहौल में जी रहे शुभम ने वीडियो के जरिये बताया कि रात में होस्टल खाली कराकर सभी छात्रों को बेसमेंट ले जाया गया था। सभी लाइट को बंद करवा दिया गया ताकि पता नहीं चले कि यहां कोई हैं।

इसके साथ ही सूचित किया गया कि उसका इलाका रेड जोन में है। बहुत ज्यादा डर लग रहा है। सरकार से अनुरोध हम भारतीयों को भारत लाने के लिए कुछ करें। बता दें कि शुभम भागलपुर के सुल्तानगंज के कटहरा निवासी मनोज सिंह का पुत्र है। पिछले वर्ष मार्च महीने में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया हुआ था। वहाँ टेरनोपिल शहर के टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में उसकी पढ़ाई चल रही थी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article