इमामगंज- गया ज़िला के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना से महज 500 मीटर दूर रानीपुर बेल्हा के रहने वाले यूटूबर शब्बन सुल्तान रिज़वी जो अपने आपको पत्रकार बताते हैं। इस यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में गोरख धंधा चलाने की बात प्रकाश में आई है। बीते सप्ताह इमामगंज वन विभाग की टीम ने यूटूबर शब्बन सुल्तान रिज़वी के पिता शौकत खान द्वारा कोठी थाना क्षेत्र के काजराही गांव से अवैध लकड़ी चीरने वाली आरा मशीन को जब्त कर रेंज कार्यालय इमामगंज लाया है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहिं वन विभाग के सूत्र कर्मी से जानकारी प्राप्त हुई है कि यूटूबर शब्बन सुल्तान जंगलों से लकड़ियां काटकर अपने पिता के आरा मिल पर चिर कर डिहरी,औरंगाबाद और गया शहर में तस्करी करता है। जिसपर वन विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। वहिं यूटूबर रिज़वी मनातू जंगल,बगमन्दा जंगल,बिराज और सलैया पंचायत के घने जंगल के हरे वृक्ष को काटकर समाज और प्रशासन के सामने जंगल रक्षक बनने की कोशिश करता है। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि जबसे उसके पिता शौकत खान की कर्रवाई कर अवैध आरा मिल को कबाड़ा गया है। और उसपर केस किया गया है। तबसे वे बौखला गया है। वे बौखलाहट में रेंजर कुलदीप चौहान से टेलीफोन पर बात कर अवैध आरा मिल चलाने की बात को स्वीकार करते हुए,दूसरी आरा मिल पर भी कर्रवाई की बात कह रहा है। जो वे खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट फायर न्यूज़ भारत पर रेंजर कुलदीप चौहान से बात करने की ऑडियो वायरल किया है। वहिं गुरुवार को यूटूबर रिज़वी द्वारा माँ पार्वती मैरेज हॉल रानिगंज के संचालक कारु साव से भी लेवि माँगने की बात प्रकाश में आई है। पीड़ित कारु साव ने बताया कि मुझे एक माह से तंग कर रखा है कि तुम्हारे मैरेज हॉल के बारे में सोशल मीडिया पर खबर चला देंगे कि यहां अवैध काम होता है। इस तरह की धमकी देकर मैरेज हॉल संचालक से करीब 45000 रुपये की रंगदारी लिया है। इसके एलावे और पाँच लाख रुपये लेवि की मांग किया है। नहीं देने पर अंजाम भगतने की बात कही है। पीड़ित कारु साव और उनका परिवार दहशत में है। गुरुवार को इमामगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहिं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यूटूबर पत्रकार सब्बन सुल्तान रिज़वी अफीम,डोडा और अवैध हथियार की भी तस्करी करता है। और रात के अंधेरे में राहगीरों से छिनतई,लूट करता है। और दिन में अपने आपको पत्रकार बनता है।