यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया कोर्ट में पेशी, ट्रेन से लाया गया बेतिया।

Patna Desk

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने के मामले में मदुरै जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है . इसके लिए उसे मदुरै से बेतिया लाया गया है. दिल्ली से ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर सोमवार की सुबह जैसे ही मनीष कश्यप उतरा तो समर्थको की भीड़ जुट गई. जिसके बाद उसे किसी तरह भारी सुरक्षा के बीच एसपी कार्यालय लाया गया.

पुलिस हिरासत में मनीष कश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरा तो उसके समर्थक स्टेशन पर फूलों की बारिश करने लगे. मनीष कश्यप के समर्थन में नारा लगाने लगे. रिहाई की मांग करने लगे. एसपी कार्यालय में भारी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को रखा गया है. बता दे कार्यालय का ताला बंद कर दिया गया है. इस दौरान मनीष कश्यप के परिजन भी मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

यूट्यूबर मनीष पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसके तहत बेतिया में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि वह पांच केसों में चार्जशीटेड भी है

Share This Article