तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने के मामले में मदुरै जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की आज बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है . इसके लिए उसे मदुरै से बेतिया लाया गया है. दिल्ली से ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर सोमवार की सुबह जैसे ही मनीष कश्यप उतरा तो समर्थको की भीड़ जुट गई. जिसके बाद उसे किसी तरह भारी सुरक्षा के बीच एसपी कार्यालय लाया गया.
पुलिस हिरासत में मनीष कश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरा तो उसके समर्थक स्टेशन पर फूलों की बारिश करने लगे. मनीष कश्यप के समर्थन में नारा लगाने लगे. रिहाई की मांग करने लगे. एसपी कार्यालय में भारी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को रखा गया है. बता दे कार्यालय का ताला बंद कर दिया गया है. इस दौरान मनीष कश्यप के परिजन भी मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
यूट्यूबर मनीष पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसके तहत बेतिया में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि वह पांच केसों में चार्जशीटेड भी है