यूट्यूब चैनल पर मिल रहे थे कम व्यूज..छात्र ने मौत को लगा लिया गले, बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। डिजिटल मीडिया के क्रेज लोगों के सिर पर जमकर चढ़ा है। लोग कैसे भी करके व्यूज बटौरना चाहते हैं और फेमस होना चाहते। वहीं एक छात्र ने तो अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। क्योंकि उसे वीडियो पर व्यूज नहीं मिला। छात्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट IITM ग्वालियर का है। उसके यूट्यूब चैनल पर व्यूज कम आ रहे थे। जिससे वह परेशान था।

रिपोर्ट की मानें तो IITM के 23 साल के छात्र ने बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने ‘SELFLO’ नाम से यूट्यूब पर एक चैनल बनाया था। इस चैनल पर वह तमाम वर्चुअल गेम्स से संबंधित चीजें पोस्ट करता था। उसे उम्मीद थी कि चैनल पर अच्छे व्यूज आएंगे और कंटेंट जल्द वायरल हो जाएगा लेकिन कथित तौर पर व्यूज अच्छे नहीं आने के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। छात्र इतना परेशान हो उठा कि सुसाइड कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार 21 जुलाई को सुबह पांच बजे के करीब छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह भी बताया कि यूट्यूब पर व्यूज नहीं आने के कारण उनकी मानसिक स्थित अच्छी नहीं चल रही थी। छात्र ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह कई तरह की समस्याओं से जूझता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share This Article