यूपी के इस जिलें में इतने देर तक बिजीली कटौती, मची खलबली…

Patna Desk

NEWSPR DESK- जर्जर तारों सहित अन्य विद्युत संसाधनों को बदलने के लिए सौ करोड की परियोजना पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। नगर के विस्तारित क्षेत्रों में विद्युत कायाकल्प का काम भी प्रगति पर है। इसके अलावा विभागीय टीम अवैध कनेक्शन भी काट रही है बावजूद इसके न तो लोड कम हो रहा है न ही आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आ रही है। देखा जाए को भदोही के समस्त फीडरों की आपूर्ति अस्त व्यस्त है।

 

विशेषकर शहरी फीडरों में प्रतिदिन हो रही आठ से दस घंटे की अघोषित कटौती ने नाक में दम कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच बार बार हो रही कटौती से लोग आजिज आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि संसाधन सुधार की दिशा में काम प्रगति पर होने के बावजूद यह हाल है तो आगे क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Share This Article