स्कॉर्पियो सवार यूपी के तीन युवकों को तीन अपराधियों ने अपहरण कर लिया और तीनों युवकों को रातभर कैमूर के अधौरा के जंगलों में घुमाया। इस दौरान अपराधियों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट की। वहीं काफी मशक्कत के बाद अपराधियों के चंगुल से तीनों युवक फरार हो गए। अपराधियों के चंगुल से बच कर भागे युवकों में यूपी के अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना के देवराहा गांव निवासी 28 वर्षीय बुधिराम, 25 वर्षीय वाहन चालक सोनू राम और बीबीपुर भुसौली गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार शामिल है। तीनों युवको को अपराधियों ने यूपी के जौनपुर में हथियार के बल पर वाहन सहित अपने कब्जे में ले लिया था। तीनों किराए के वाहन से यूपी के अंबेडकर नगर से विंध्याचल जा रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें किडनैप कर लिया। भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि वाहन चालक सोनू राम, बुधीराम और राकेश कुमार जिसने किराए पर वाहन लिया था। तीनों विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर तीनों को बंधक बना लिया। अपराधी सोनभद्र जिले के खलियारी होते हुए रात लगभग 2 बजे अधौरा के खामकला जंगल पहुंचे। इस दौरान अपराधियों ने युवकों के साथ मारपीट किया। किसी तरह अपराधियों के चंगुल से तीनो युवक भागे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।