NEWSPR DESK-प्रयागराज में धोबी घाट चौराहे के पास प्रदेश का पहला यातायात पार्क खुला है. जहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए सिखाया जाता है. इस यातायात पार्क को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बनवाया गया है जो इस समय प्रयागराज के प्रमुख आकर्षण केंद्र में से एक हो गया है.
संगम नगरी में यातायात पार्क बनाने में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से 90 लख रुपए खर्च किए गए हैं, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. इस पार्क में मौसम थिएटर आभासी दुनिया में जाने के लिए डिजिटल गेम बच्चों के लिए फ्री झूले एवं बच्चों एवं बड़ों दोनों के लिए ट्रैक पर चलने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी उपलब्ध है.