यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जेडीयू, 200 सीटों पर कैंडिडेट उतारने पर चर्चा

Patna Desk

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिये राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जेडीयू भी यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिये पार्टी तैयारी कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने ये घोषणा की है।
बिहार में बीजेपी की मदद से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है। अब नीतीश कुमार की पार्टी यूपी में बीजेपी के मुश्किलों को बढ़ानेवाली है। केसी त्यागी ने कहा है कि पहले बीजेपी से गठबंधन और सीट बंटवारे पर बातचीत की जाएगी। अगर मन मुताबिक सीटें नहीं मिली और बीजेपी-जदयू में बात नहीं बनी तो जेडीयू अकेले 200 सीटों पर चुनाव में उतरेगी। केसी त्यागी ने कहा कि इसके लिये उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।

केसी त्यागी ने कहा कि यूपी में अगर बीजेपी से बात नहीं बन पाती है तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं. वहां हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं. 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन पार्टी में सर्वसहमति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला। मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है. उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है।

Share This Article