यूपी सरकार की बड़ी स्कीम,पालें 500 भेड़ मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी,जानें…

Patna Desk

NEWSPR DESK- भेड़ और मनुष्य का सम्बन्ध आदि काल से रहा है. भेड़ पालन किसानों के लिए प्राचीन काल से चला आ रहा कारोबार है. तो वहीं अब केंद्र सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए प्रोत्साहित कर रही है. केंद्र सरकार नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों को भेड़ पालन के लिए विशेष छूट दे रही है. केंद्र सरकार यह मिशन खेती के साथ पशु पालन से किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से चला रही है.

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए भेड़ पालन को बढ़ावा दे रही है. भेड़ों को उनके मांस, दूध और ऊन के लिए पाला जाता है. सरकार की इस स्कीम के तहत किसान 100 भेड़ से लेकर 500 भेड़ तक पाल सकते हैं. जिस पर किसानों को 50% सब्सिडी मिलती है. 100 भेड़ पालने के लिए 20 लाख रुपए की पूरी स्कीम के तहत किसानों को दो बार पांच-पांच लाख रुपए की छूट दी जाती है. किसानों को 200 भेड़ पालने के लिए 40 लाख, 300 भेड़ के लिए 60 लाख, 400 भेड़ के लिए 80 लाख और 500 भेड़ पालने के लिए 1करोड़ रूपए की स्कीम है. जिस पर 50% छूट मिलेगी.

Share This Article