NEWSPR DESK-हमारे आसपास पाए जाने वाले कई पेड़ पौधे औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. पेड़ पौधे हमारे शरीर की कई बीमारियों से राहत देते हैं. एक ऐसा ही पौधा है सुदर्शन का इस पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो हमें दर्द समेत कई बीमारियों से राहत देता है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विजय मलिक बताया कि आयुर्वेद में सुदर्शन नामक पौधे को काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया. वह कहते हैं कि अपने नाम की तरह ही यह पौधा बीमारियों को दूर करने में भी काफी यह सक्षम है. अगर किसी के कान में दर्द की समस्या रहती है. कान में किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण है. तो इसकी पत्तियों का अर्क निकालकर ड्रॉप की तरह प्रतिदिन सुबह शाम एक ही बूंद डाल सकते हैं. इससे कान के दर्द से भी राहत मिलेगी. साथ ही कान में जो भी बैक्टीरिया है, उसे समाप्त करने में भी यह कारगर होता है.