योग दिवस पर नहीं हुआ कोई सामूहिक कार्यक्रम, राष्ट्रपति और पीएम ने दी देश को बधाई

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्ली


छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है। हालांकि विश्व योग दिवस पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है। उन्होंने कहा कि चूंकि इसबार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है। राष्ट्रपति ने भी ट्विटर पर देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी ‘फैमिली बॉन्डिंग’ को भी बढ़ाने का दिन है। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र पर अटैक करता है। हमारे श्वसन तंत्र को मजबूत करने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है, वो है प्राणायाम। उन्होंने कहा कि आप प्राणायाम को अपने नियमित अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम तकनीकों को भी सीखिए।

राष्ट्रपति ने भी दी देशवासियों को योग दिवस की बधाई

राष्ट्रपति ने भी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।

बिहार बीजेपी कार्यालय में भी योग कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महामंत्री संगठन नागेन्द्र जी सह् संगठन महामंत्री  श्री शिवनारायण जी प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द कुमार सिंह मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट राकेश कुमार सिंह जी मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा  अभय कुमार गिरि और कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article