योग दिवस पर सेंट्रल जेल में बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ किया योगा, जेल अधीक्षक बोले- योग से सकारात्मक सोच बनती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज योग दिवस के अवसप पर गया के सेंट्रल जेल में बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ योग किया। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हर जगह पर योगाभ्यास करने की धूम है तो इससे गया सेंट्रल जेल भी अछूता नहीं है मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गया सेंट्रल जेल में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जेल के बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ बैठकर योग किया।

जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा की इसमें बंदियो ओर सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ योग किया है। वहीं पतंजलि के द्वारा इसका आयोजन किया गया था। योग से जेल के अंदर रहने वाले बंदियो के बीच सकारात्मक संदेश जाता है। वहीं योग करने वाले बंदियो को मन की स्थिरता व शांति हासिल होती है। इस तरफ से योग करना बंदियो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और उनके लिए बहुत ही लाभदायक भी है। हमेशा ही योग सभी को करते रहना चाहिए। इससे लोगों की सोच सकारात्मक होती है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article