वेस्ट बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन कोलकाता के तत्वाधान में योनेक्स- सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 के युगल अंडर-13 में तारापुर के लाल ने रजत पदक जीत कर बिहार ही नही बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
वेस्ट बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन कोलकाता के तत्वाधान में योनेक्स- सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 के युगल अंडर-13 में मुंगेर जिला के तारापुर से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मो0 अशुदुल्लाह ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।रजत पदक जीतकर उन्होंने तारापुर ही नहीं देश का भी नाम रौशन किया है।आपको बता दें कि बेस्ट बंगाल में 9 जनवरी को प्रतियोगिता का युगल फाइनल मैच राजस्थान के 5वीं वरीयता प्राप्त अंशुमान चौधरी एवं कंद्राप शर्मा और बिहार के 1वीं वरीयता प्राप्त मो. अशुदुल्लाह एवं काव्या कश्यप के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान के खिलाड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-14, 23-21 के अंतराल से बिहार के खिलाड़ी को शिकस्त दे दी।
वही इस संबंध में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी मो0 अशुदुल्लाह ने बताया कि फाइनल नहीं जितने का अफशोस है।यहाँ तक पहुँचने में मेरे पापा मो.शाहिद का बहुत बड़ा योगदान मिला है।मेरा सपना है कि कॉमनवेल्थ गेम में भारत की ओर से स्वर्ण पदक जीते।
वही उनके पिता मो.शाहिद ने बताया कि यहाँ तक पहुँचने में पारामाउंट के बेदानंद झा का पूरा सहयोग रहा है।यह बड़ी बात है कि अभी तक कोई खिलाड़ी ने बिहार की ओर से नेशनल में प्रतिनिधित्व नहीं किया था।मेरा एक ही लक्ष्य है कि अभी मेरा पुत्र अंडर-13 में प्रथम रैंक पर है।वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व में प्रथम रैंक हासिल करें।