रंगदारी और उद्दंडता छोड़ दे…,तेजस्वी पर नित्यानंद राय का बड़ा तंज!

Patna Desk

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है उन्होंने कहा की जो कांग्रेस फारूक साहब का गठबंधन हुआ है वह मैं तो कांग्रेस से पहले पूछना चाहता हूं कि उनके चुनावी एजेंडा में जो घोषणाएं हैं उससे वह सहमत है और जो लोग अब इस देश में दो निशान और दो प्रधान की बात करने वाले लोग अब ऐसे देश में नहीं चलेगा ऐसे पार्टी के विचारों को जनता स्वीकार नहीं करेगा 370 धारा आएंगे तो हटाएंगे घोषणा कांग्रेस भी कर रही है और 370 धारा को कोई में का लाल नहीं हटा सकता है इसलिए देश का एकता खंड था जो भारत के माथे पर कलंक था उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समाप्त कर दिया गया फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस का गठबंधन दृष्टि कारण के तहत है और दोनों देश से देश के संस्कृति से देश के लोगों के साथ दोस्त के सम्मान के साथ नहीं है वह लोग सिर्फ सत्ता में हैं सत्ता के लोभी को अब चाहे कश्मीर की जनता हो देश की जनता हो स्वीकार नहीं करेंगे.

तेजस्वी यादव को लेकर नित्यानंद राय ने कहा उद्दंडता  उनके कार्यकर्ता उन्हें के नेतृत्व में करते आ रहा है यह आरजेडी का संस्कार बन चुका है उद्दंडता छोड़ दे राजद के कार्यकर्ता अपना उदंडता करना छोड़ दे यह संभव नहीं है उनका परंपरा है और कभी भी राजद के लोग ना उदंडता छोड़ने वाले हैं और ना बिहार के विकास से मतलब रखने वाले हैं और तेजस्वी जी जो भी कह ले तेजस्वी जी उदंडता का नेतृत्व करते हैं वह क्या सीख किसी को देंगे

 

Share This Article