रंगदारी मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर 16 राउंड फायरिंग, एक कर्मी घायल, हथियार समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां रंगदारी मामले में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी है। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग किया है। वहीं इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

मुंगेर के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के सिंघिया बाजार में अपराधियों द्वारा कई दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने वाले दुर्दांत अपराधी गुलजाबी यादव और हिनिया यादव की ठिकाने की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में गठित टीम रात एक बजे बहियार पहुंच कार्रवाई की जा रही थी। तो अचानक पंप हाउस पर सोए अपराधियों के द्वारा पुलिस पे फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसको देख पुलिस पार्टी के द्वारा भी फायरिंग का जवाब फायरिंग से देना शुरू कर दिया। वहीं अपराधियों के फायरिंग में एक गोली मोर्चा संभाले  पुलिस जवान सुनील कुमार के हाथ में लगी और वह घायल हो गया ।

जिसके बाद पुलिस के द्वारा फायरिंग और तेज करते हुए अपराधियों को सरेंडर होने को कहा गाया। जब अपराधियों ने देखा की बहियार होने के कारण उनके पास भागने का कोई उपाय नहीं और गोलियां भी खत्म हो रही थी, तो उन लोगों ने एनकाउंटर के भय से पुलिस के समक्ष  हथियार के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन दोनों के पास से दो देसी कट्टा ,11 कारतूस , 11 खोखा ,और एक किलो गांजा बरामद किया है ।

मुंगेर एसपी जे0जे0 रेड्डी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की जहां अपराधियों की और से 15 से 16 राउंड फायर किया गया, तो पुलिस के द्वारा भी 25 राउंड फायर किया गया। आठ दिन पूरे भी इन अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पे इन लोगों ने फायर किया था और उस दिन भी पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई थी। पर उस दिन ये भागने में सफल रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार दोनों पे वैज्ञानिक ढंग से नजर बनाए हुई थी और आज सफलता मिली। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों की तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी। साथ ही बाताया कि मामले में अब तक तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी ने यह भी बताया की जिले में अपराध को किसी भी परिस्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article