रंगरा थाना क्षेत्र से कथित डॉक्टर फरार पटना के एग्जीबिशन रोड से बरामद

Patna Desk

 

भागलपुर- नवगछिया : झूठ बोलकर शादी करवाने के बाद परिवार वालों की मिली भगत से लड़की के ससुराल पक्ष पर शव को गंगा नदी में हत्या कर फेंक देने के संबंध में रंगरा थाने में आवेदन दिया गया था। इसको लेकर रंगरा थाना प्रभारी राजाराम सिंह के ऊपर भी मामले की सुनवाई न करने को लेकर आंदोलन करने की बात एवं इसको लेकर तरह-तरह के जानकारी नवगछिया एसपी को दिया गया था।

बता दें कि अभियुक्त दिनेश कुमार गुप्ता (कथित डॉक्टर) 2023 में जहांगीरपुर बैसी निवासी नेहा कुमारी से शादी की थी।युवक ने दहेज के लिए झूठ बोलकर खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताया था और मोटे रूप में दहेज के सारे सामान के साथ शादी किया था।इसको लेकर लगातार पारिवारिक कलह सामने आ रहा था इसी बीच परिजनों ने साजिश रच कर लड़के को ससुराल भेजा जहां से लड़का गुपचुप तरीके से पटना निकल गया। सूत्रों का कहना है कि वह लड़का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम जाल में फंसा हुआ था और अपनी मर्डर की झूठी साजिश रच कर शादी तोड़ना चाहता था.

इस मामले में जब नाटकीय ढंग से थाने एवं नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया गया। इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए रंगरा थाना प्रभारी राजाराम सिंह एवं नवगछिया एसपी पुराण झा ने टीम गठित कर मौत की सारी कहानी रचने वाले फर्जी डॉक्टर को पटना के एग्जीबिशन रोड से बरामद किया गया।बता दें कि एग्जिबिशन रोड से भी हुआ तथा  डॉक्टर बैक लेकर किसी अन्य जगह जा रहा था।लगातार पुलिस को चकमा देने एवं गलत तरीके से FIR दर्ज करवाने और पुलिस को लेकर गलत अफवाह फैलाने एवं आंदोलन करने की धमकी देने के विरुद्ध में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article