रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर बोले मंत्री श्रवण कुमार – अब राजद में कोई रहना नहीं चाहते, सब पार्टी छोड़ना चाहते हैं

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदा। बिहार सरकार के ग्रामीण एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने राजद में मची भगदड़ को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राजद की हालत ऐसी हो गई है कि अब उस पार्टी में कोई रहना नहीं चाहता है। जितने भी कद्दावर नेता हैं सभी राष्ट्रीय जनता दल से भागने के फिराक में है। रारघुवंश बाबू इसके बड़े उदाहरण हैं। उक्त बातें उन्होंने दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के ओकनावा गांव में लगभग 15 लाख की लागत से बने नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन के मौके पर कही।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार परिवर्तन हो रहा है, इसीलिए 1 दिन पूर्व 96 विद्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। इस परिवर्तन से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा।

राजद पर किया हमला

वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद के जदयू में शामिल होने के अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह राजद का अंदरूनी मामला है राष्ट्रीय जनता दल क्या करती है इससे हम को कोई लेना देना नहीं है। उनकी पार्टी है जिनको लेना है ले जिनको हटाना चाहे उसे हटाए लेकिन वर्तमान में जो राष्ट्रीय जनता दल की स्थिति है इस पार्टी में अब कोई रहना नहीं चाहता है। जितने भी कद्दावर नेता हैं सभी राष्ट्रीय जनता दल से भागने के फिराक में है। राष्ट्रीय जनता दल से अलग होने के फिराक में है और अगर इसी तरह सिलसिला जारी रहा तो आरजेडी की खटिया खड़ा हो जाएगी।

Share This Article