मेडिकल दुकान में भीषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अनिसाबाद इलाके में बीती रात अपराधियों ने एक बड़े चोरी कांड को अंजाम दिया। अनिसाबाद स्थित ‘ड्रग स्टेट’ मेडिकल दुकान को निशाना बनाते हुए करीब आधा दर्जन चोरों के संगठित गिरोह ने 1 लाख 25 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आ चुका है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?
जानकारी के अनुसार, देर रात चोरों का गिरोह दुकान के बाहर पहुंचा और पहचान छिपाने के लिए दुकान के चारों ओर कंबल से घेरा बना लिया, ताकि बाहर से कोई उनकी गतिविधि न देख सके। इसके बाद चोरों ने शटर और ताले को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर जाते ही वे सीधे काउंटर तक गए और वहां रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई, जिससे साफ पता चलता है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ आया था और संभवत: पहले से इलाके की रेकी भी कर चुका था।

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
फुटेज में साफ दिख रहा है कि सभी चोरों ने चेहरे ढके हुए थे और वे आपस में इशारों से बात कर रहे थे। कुछ चोर बाहर निगरानी कर रहे थे जबकि एक- दो दुकान के अंदर चोरी कर रहे थे। उनकी हर गतिविधि संगठित और योजनाबद्ध प्रतीत हो रही है।

दुकानदार ने दी शिकायत, पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना मिलते ही दुकान के प्रोपराइटर राजीव कुमार ने गर्दनीबाग थाना में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर चोरों की पहचान शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले भी अनिसाबाद इलाके में चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चोरों ने कैश काउंटर से करीब 1 लाख 25 हजार रुपये ले उड़े हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग करते हुए कहा है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह वारदात एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

Share This Article