गांधी मैदान थाना अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्ष पहुंचते हैं जमीन की रजिस्ट्रेशन करवाने उसी दरमियान कुछ बातों को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ जाते हैं और रजिस्ट्री ऑफिस में ही जमकर मारपीट शुरू हो जाती है।
आपको बता दें कि लोजपा रामविलास पासवान का प्रवक्ता बताने वाले जितेंद्र यादव और उनकी सहयोगी महिला ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि मुझे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया पीटने के बाद महिला के साथ भी रेप की बात सामने आ रही है।
महिला का कहना है कि मुझे भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया कई बार मैं बेहोश भी हुई जितेंद्र यादव और महिला सहयोगी गांधी मैदान थाने में पहुंचते हैं मामले को दर्ज कराने महिला पुलिस पर आरोप लगाती है कि आवेदन बार-बार बदलवाया जाता है आवेदन में रेप की घटना नहीं लिखने दिया जा रहा है जितेंद्र यादव के दो मोबाइल गले की चेन और महिला की चेन लोगों ने छीन लिया
वहीं अगर बात कर लिया जाए गांधी मैदान थाना का तो थानेदार का कहना है रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है आपस में यह लोग मारपीट करने लगे जमीन का रजिस्ट्री करवाने आए थे जिसको लेकर कहासुनी हुई और यह लोग मारपीट करने लगे महिला के साथ भी अभद्रता हुई है जांच किया जा रहा है जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी मेडिकल जांच पर गांधी मैदान एसएचओ ने कहा जांच जरूर होगी
वही पीड़ित जितेंद्र यादव और सहयोगी महिला का कहना है कि पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है बार बार आवेदन बदल वाया जा रहा है यह स्थिति रहा तो आगे चलकर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन और आत्मदाह कर लूंगा