रहुई प्रखण्ड के पचासा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अंडरपास रास्ता की मांग को लेकर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

Patna Desk

 

रहुई प्रखंड के पचासा गांव के समीप सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर अंडरपास रास्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर रहुई थाना पुलिस की टीम और भागन बीघा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण करने से कई गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है। गांव के समीप बन रहे ओवरब्रिज के कारण रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है।

जिससे इस गांव के 3000 ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बीच से ही अगर अंडरपास का रास्ता बनाया जाए तो ग्रामीणों को पचासा गांव आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। अगर इन लोगों को रास्ता नहीं दिया जाता है तो पचासा गांव जाने के लिए 500 मीटर की दूरी तय करना होगा। जिससे 3000 ग्रामीणों और किसानों को परेशानी होगी। आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी कई इलाकों में अंडरपास की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।

Share This Article