NEWSPR डेस्क। बक्सर में ब्रम्हपुर प्रखण्ड स्थित ढूढनपूरा गांव में एक युवक की अपहरण के अफवाह से गांव में अफरातफरी मच गई। रात तकरीबन 8:00 बजे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-ब्रह्मपुर रोड पर कथित तौर पर बाइक सवार दो युवकों ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक का अपहरण कर लिया। कुछ देर के बाद रघुनाथपुर के समीप राइस मिल के पीछे वह युवक बेहोशी की हालत में मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अकेले चला जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसकी पिटाई की।उसके बाद वह कैसे वहां पहुंच गया उसे कुछ नहीं पता। जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 8:00 बजे ढूढनपुरा निवासी मुन्ना महतो के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार घर से निकल सड़क पर टहल रहा था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने पकड़ लिया और उसे लेकर चले गए।ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो तुरंत ही बाइक सवार युवकों का पीछा करने लगे। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी का कहना है कि वह रघुनाथपुर के समीप एक राइस मिल के पीछे बेहोशी की हालत में मिला।उसने कहा कि उसे चक्कर आ गया था तो वह गिरने लगा।
इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उसके साथ मारपीट की फिर वह बेहोश हो गया। इसके अतिरिक्त उसे कुछ याद नहीं है कि वह यहां कैसे पहुंचा फिलहाल पुलिस उसे लेकर उसका इलाज रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करा रही है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार पूछताछ में यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकल कर सामने आ रहा है।
इसको बाइक पर बिठाकर ले जाने के बाद उसको मारपीट भी है। लड़के के नाक से खून आ रहा था। बताया गया कि ग्रामीणों के तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। अगर समय पर ग्रामीण तैयार नहीं होते तो शायद उसे मार भी देते सब। वही थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है।