राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के नए मुखिया, कौमुदी को गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी

PR Desk
By PR Desk

भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का नया चीफ बनाया है। राकेश अस्थाना इस समय ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के डीजी के रूप में काम रहे हैं। इसके अलावा एक और बदलाव किया गया है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआर&डी) के डीजी के रूप में काम कर रहे वीएसके कौमुदी को गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्सनल मिनिस्ट्री ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए।

वर्तमान में बीसीएएस के डीजी हैं अस्थाना
राकेश अस्थाना इस समय ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के डीजी के रूप में काम रहे हैं। ऑर्डर के मुताबिक राकेश अस्थाना को बीएसएफ का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। बीएसएफ चीफ के रूप में अस्थाना कार्यकाल 31 जुलाई 2021 तक रहेगा।अस्थाना 1984 बैच के अधिकारी हैं और इनके पास नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अतिरिक्त प्रभार भी है।

अन्य बदलाव ये हैं

कौमुदी के बैचमेट उत्तर प्रदेश कैडर के मोहम्मद जावेद अख्तर को फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस और होम गार्ड का डीजी अप्वाइंट किया गया है।

Share This Article