राघोपुर दौरे पर तेजस्वी यादव, कई मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क : 

राघोपुर दौरे पर तेजस्वी यादव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर रवाना हो गये हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार सरकार पर कई आरोप भी लगाये। इन दिनों बिहार में कोरोना का खाली वैक्सीन देने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा कि स्वास्थ्य सेवा बिहार की जनता को देने में बिहार सरकार विफल है। उन्होंने बिहार में वैक्सीन की कमी का भी आरोप लगाया।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाये सवाल : तेजस्वी यादव ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा कि बिहार के कई अस्पताल खंडहर में तब्दील हो गये हैं। उन्होंने इसके लिये सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दोषी करार दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई गड़बड़ियां हुई हैं मगर कभी उन पर कार्रवाई नहीं की।

‘गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को मिलता है प्रमोशन’ : STET रिजल्ट में मलयालम अभिनेत्री के फोटो जारी होने पर भी तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 15 साल से बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है, मगर जिन अधिकारियों के द्वारा गड़बड़ी की जाती है उन्हें इस सरकार में प्रमोशन दिया जाता है। उन्होंने खुद पर भी वैक्सीन लेने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये है। इसमें मैं अंतिम श्रेणी में आता हूं। बिहार में 70 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग जाने दिजिये।

Share This Article