कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर का पहला बैच इस वर्ष पास होने जा रहा है। ऐसे में संस्थान के 30 फाइनल ईयर छात्र व छात्राओं को अभी तक प्लेसमेंट आफर्स मिल चूका है। ऑल इंडिया बेस्ड कंपनी ओएसपाइडर में सॉफटवेयर टेस्ट इंजीनियर, सॉफटेवयर फुल स्टैक डेवलपर की प्रोफाइल के लिए ऑन-कैंपस प्लेसमेंट हुआ। जिसमे कंपनी द्वारा 15 छात्र व छात्राओं को 4.2 एलपीए- 4.8 एलपीए के पैकेज पर चयनित किया गया। वहीं एक दूसरी कंपनी डीएचओओटी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड में भी प्रोडक्ट, क्वालिटी, एसेंबली हेतु 15 छात्र व छात्राओं का चयन हुआ।
हालाकि कंपनी द्वारा यह वादा किया गया कि अच्छे फीडबैक के बाद उनका पैकेज और बेहतर हो सकता है। साथ ही उन्हें कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी कंपनी द्वारा मुहैया कराया जाएगा।
इधर, संस्थान के प्राचार्य डॉ सुधीर वाई कुमार ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य श्री ऋषि निगम, मो. शाज़, श्री आशुतोष, श्री रामप्रताप एवं श्री रामसेवक को भी बधाई दी एवं उनके कार्य की सराहना की।
इधर, संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इन-चार्ज नीतीश श्रीवास्तव ने बताया की यह संस्थान का प्रथम बैच है और प्लेसमेंट की शुरुआत होने से छात्रों में उत्साह है। अभी और भी कम्पनियों से बात चल रही है। हम सत-प्रतिशत प्लेसमेंट की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।